(१) बडे सबेरे मैं जग जाता,
दुनियाभर की खबरें लाता ।
लेकिन किस्मत मेरी भद्दी,
अगले दिन हो जाता रद्दी ।
--------------------------------------------
(२) कोई भी होता शुभ काम,
पहले लेते मेरा नाम ।
मोदक है मेरा प्रिय भोजन,
चूहा है मेरा प्रिय वाहन ।
---------------------------------------------
(३) कुछ दिन अंधकार में सोता,
फिर पैदा जमीन से होता ।
मुझको खाओ, खूश हो जाओ,
वडा और भजिया में पाओ ।
-----------------------------------------------
(४ ) हरी डंडी लाल कमान,
खाए तो,
तोबा - तोबा करे यजमान ।
नाम कहो उसका तत्काल ।
--------------------------------------------
(५) लाल - गुलाबी रंग है मेरा,
रहती रस से सदा भरी ।
बत्तीस पहरेदार हैं मेरे,
रहती उनसे सदा घिरी ।
--------------------------------------------
उत्तर :-(१) अखबार, (२)गणेश (३) आलू
(४) मिर्च (५) जीभ
----------------------------------------------
संकलक :- शंकर सिताराम चौरे(प्रा,शिक्षक)
जि प प्रा शाळा बांडीकुहेर
ता साक्री जि धुळे
९४२२७३६७७५